Thursday 11 October 2012

Wikipedia में एक नयी सुविधा

Wikipedia  इन्टरनेट की दुनिया में  एक जाना पहचाना नाम है . जानकारियों का ऐसा अद्भुत खजाना दूसरा नहीं है . अब आप इसके आलेख ज्यादा बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे क्यूंकि अब आपको वेबसाइट में ही आलेखों को इबुक या पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने की सुविधा भी मिल रही है

इसे उपयोग करना बेहद आसान है आप इसके आलेख को पढ़ते हुए दायें और ‘print/export’ खंड पर क्लिक करें तो आपको इबुक या पीडीऍफ़ बनाने के विकल्प दिखाई देंगे (मुख्य चित्र देखें ) अब मान लीजिये आप किसी आलेख को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर रखना चाहते हैं तो ‘print/export’  विकल्प पर क्लिक करें .फिर Download as PDF  पर क्लिक करें .  अब आप एक नए पेज पर होंगे जहाँ आपका पीडीऍफ़ तैयार किया जायेगा इसमें थोड़ी ही देर लगती है और जैसे आपकी फाइल तैयार हो जायेगी आपके सामने Download the file का विकल्प दिखाई देने लगेगा .
कुछ इस तरह
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका आलेख पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड होने लगेगा . उम्मीद है इस नयी सुविधा से आप विकिपीडिया का उपयोग और अच्छे से कर पायेंगे .

No comments: