Monday, 8 October 2012

अब वेब डेवलपमेंट पर हिंदी ब्लाग

आज ही से एक नया ब्लाग वेब डेवलपमेंट पर शुरू कर रहा हूं. अभी अभी एक पोस्ट प्रकाशित की है जोकि वेब डेवलपमेंट की बुनियादी “थ्योरी टाइप” जानकारी है. इस नये ब्लाग का पता है: http://webtutsbyankurgupta.blogspot.com/
मुझे एक दिक्कत हो रही है कि मैं कहां से शुरू करूं? सामान्य html से या सीधे php के टुटोरियल्स से. आप क्या क्या जानना चाहते हैं टिप्पणियों के जरिये बताइये. अगर कोई विषयों की रूपरेखा बना सकें तो और भी अच्छा रहेगा.

अद्यतन
मैंने यह सोचा है कि हर पोस्ट को मैं एक अलग पाठक वर्ग के लिये तैयार करूंगा. कुछ पोस्टें एकदम नये लोगों के लिये होंगे तो कुछ मध्यम स्तर के डेवलपरों के लिये तो कुछ एडवांस्ड लोगों के लिये.
कुछ पोस्टें एक के बाद एक सीरीज के तौर पर भी प्रकाशित की जा सकती हैं.