कितनी ही वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन होकर कंप्यूटर के जरिये किसी मोबाइल
फ़ोन पर एस एम एस भेजने की सुविधा देती हैं । पर एक नया और बेहतर तरीका भी
है एस एम एस भेजने का । इस नयी सुविधा का नाम है textme, ये आपको ब्राउजर के जरिये आसानी से एस एम एस करने की सुविधा देती है इसके जरिये आप लिंक, टेक्स्ट, विडियो और इमेज आसानी से शेयर कर सकते हैं । ये मुख्य रूप से आपके ब्राउजर के लिए एक एड ऑन है है जो आप http://ontextme.com/ पर जाकर अपने ब्राउजर में जोड़ सकते हैं । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने ब्राउजर के लिए एड ऑन जोड़ने Get Textme Its Free बटन पर क्लिक करना होगा । ये एड ऑन अभी Opera, Internet Explorer, Firefox, Chrome, Safari जैसे प्रमुख ब्राउजर्स के लिए ही उपलब्ध है । एक बार एड ऑन इंस्टाल होने के बाद आप कोई भी लिंक या टेक्स्ट एस एम एस के जरिये भेज सकते है बस टेक्स्ट सेलेक्ट करके राईट क्लिक करिए और Textme फिर Share text या share link या share page में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर लीजिये . अब एक नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह या आप एस एम एस भेजे जाने वाला मोबाइल नंबर भरिये फिर चाहें तो एस एम एस को Edit भी कर सकते हैं । फिर send बटन पर क्लिक कीजिये आपका एस एम एस भेज दिया जाएगा । इसके उपयोग के विषय में जानकारी के लिए ये अब कुछ जरुरी बातें इसमें आप एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा वैसा ही जैसा अन्य एस एम एस वेबसाइट पर होता है यूजरनेम की जगह आपका मोबाइल नंबर, आपकी पसंद का एक पासवर्ड फिर आपको मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड मिलगा जिसके जरिये आप अकाउंट वेरीफाई करेंगे । इस सुविधा के आप लगभग 142 अक्षरों तक के ही एस एम एस भेज सकते हैं पर जैसा की आप विडियो में देख ही चुके है ये सिर्फ एसएमएस कहीं ज्यादा उपयोगी है । |
---|
Thursday, 11 October 2012
कंप्यूटर से एसएमएस करने का एक नया तरीका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अच्छी जानकारी !!
Post a Comment