Student Section And Ebooks

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती :

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।


नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है ।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो ।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम ।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !
माँ
माँ !!!!
जब भी याद आती है तेरी
दिल की जलन बढ़ जाती है......!
बदन से लपटें उठने लगती है...
तेरी ममता की यादों की सूखती जाती नदी ..
बहुत याद आती है .....माँ.......!!!

माँ,
जब ज़माने की परेशानियों की धूप तपती है
लू सी सुलगने लगती है
तेरे आँचल का सबसे ठंडा
तार -तार हो चुका साया
ओढने की कोशिश करता हूँ
फिर से एक और तार टूट जाता है!!!