Tuesday, 9 October 2012

कंप्यूटर मोनिटर को off करने के लिए Shift-F1 को दबाएँ और ?

Push Monitor Off नाम के इस सॉफ्टवेर की सहयेता से आप अपने कंप्यूटर या लेपटोप के मानिटर को OFF कर सकते हैं जिससे आप अपने लेपटोप के पावर की बचत कर सकते हैं|

मोनिटर को off करने के लिए Shift-F1 को दबाएँ और on करने के लिए की बोर्ड के किसी भी बटन को क्लिक करें या फिर माउस को मूव करे |
ये सॉफ्टवेर साइज़ में सिर्फ 420 kb का है और इस को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है |