वैसे तो मै पिछली अपनी कई पोस्टो मे भी ऑनलाइन टीवी के बारे मे बता चुका
हु, लेकिन मेरी आज की पोस्ट पुरानी पोस्टो से हट कर है क्योकि आज मै आपको
जिस साईट के बारे मे बता रहा हु वहां जाकर आप लगभग वो सारे लाइव टीवी चैनल
देख सकते हो जो आज से पहले आपने किसी भी साइट पर नही देखे होंगे। और साथ ही साथ आप इस साईट से अपने मोबाइल के लिए भी एप्लीकेसन डाउनलोड कर सकते है। और मोबाइल पर भी लाइव टीवी का मजा ले सकते है। चाहे आपका मल्टीमिडिया मोबाइल कोई सा भी हो इसे डालने के बाद आपको टीवी चैनल लाइव दैखने का मोका मिलेगा, बस आपके इनटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकी आपको लाइव टीवी देखने मे कोई परेशानी न आए। तो चलो आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा आपको वो सभी चेनल मिलेंगे जिन्हें देख कर आपको बहुत अच्छा लगेगा खासकर दर्शन 24 के नाम का चेनल। खेर बाकी तो आप ही डिसाईट करोगे की ये लाइव टीवी वाली साईट आपको केसी लगी जो आपको पीसी और मोबाइल दोनों पर लाइव टीवी देखने का मजा देगी इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे। अगर आपको इस टीवी एप्लीकेसन को अपने मोबाइल पर देखना है तो यहाँ क्लीक करके आपको वो एप्लीकेसन डाउनलोड करनी होगी जिसे डालने के बाद आपके मोबाइल में भी लाइव टीवी चलेगा। |
---|
Friday, 12 October 2012
मोबाइल और पीसी में देखे लाइव टीवी
Thursday, 11 October 2012
गूगल देगा मुफ्त वेबसाइट डोमेन नेम और होस्टिंग के साथ
जी हाँ भारतीयों के लिए गूगल देगा मुफ्त वेबसाइट मुफ्त .in डोमेन नेम और वेब होस्टिंग और इमेल सहित । ये
सुविधा गूगल द्वारा छोटे भारतीय व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से बढ़ावा
देने लिए हैं जिसमें आप एक साल तक के लिए मुफ्त वेबसाइट डोमेन नेम और वेब
होस्टिंग के साथ प्राप्त कर पायेंगे ।
गूगल ने ये सुविधा hostgator की भारतीय साईट के साथ मिलकर शुरू की है जोकि छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए है । इसमें आप बहुत आसानी से एक वेबसाइट बना और चला सकते है और इसके लिए तकनीकी मदद भी मुफ्त में उपलब्ध है । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास इन तीन दस्तावेजों में से एक होना है - 1. Permanant Account Number (PAN), 2. Tax Deduction Account Number (TAN) 3. Corporate Identify Number (CIN) अब आपके पास अगर इनमें से कोई एक दस्तावेज है तो आप भी एक साल के लिए मुफ्त वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं एक साल के बाद भी अगर आप अपनी वेबसाइट जारी रखना चाहें तो आपको डोमेन नेम और होस्टिंग का शुल्क देना होगा । तो जाइये इसकी वेबसाइट पर और Yes, I want my free website! बटन पर क्लिक आकर अपनी वेबसाइट बनाना शुरू कर दीजिये । इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें । |
---|
कंप्यूटर से एसएमएस करने का एक नया तरीका
कितनी ही वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन होकर कंप्यूटर के जरिये किसी मोबाइल
फ़ोन पर एस एम एस भेजने की सुविधा देती हैं । पर एक नया और बेहतर तरीका भी
है एस एम एस भेजने का । इस नयी सुविधा का नाम है textme, ये आपको ब्राउजर के जरिये आसानी से एस एम एस करने की सुविधा देती है इसके जरिये आप लिंक, टेक्स्ट, विडियो और इमेज आसानी से शेयर कर सकते हैं । ये मुख्य रूप से आपके ब्राउजर के लिए एक एड ऑन है है जो आप http://ontextme.com/ पर जाकर अपने ब्राउजर में जोड़ सकते हैं । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने ब्राउजर के लिए एड ऑन जोड़ने Get Textme Its Free बटन पर क्लिक करना होगा । ये एड ऑन अभी Opera, Internet Explorer, Firefox, Chrome, Safari जैसे प्रमुख ब्राउजर्स के लिए ही उपलब्ध है । एक बार एड ऑन इंस्टाल होने के बाद आप कोई भी लिंक या टेक्स्ट एस एम एस के जरिये भेज सकते है बस टेक्स्ट सेलेक्ट करके राईट क्लिक करिए और Textme फिर Share text या share link या share page में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर लीजिये . अब एक नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह या आप एस एम एस भेजे जाने वाला मोबाइल नंबर भरिये फिर चाहें तो एस एम एस को Edit भी कर सकते हैं । फिर send बटन पर क्लिक कीजिये आपका एस एम एस भेज दिया जाएगा । इसके उपयोग के विषय में जानकारी के लिए ये अब कुछ जरुरी बातें इसमें आप एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा वैसा ही जैसा अन्य एस एम एस वेबसाइट पर होता है यूजरनेम की जगह आपका मोबाइल नंबर, आपकी पसंद का एक पासवर्ड फिर आपको मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड मिलगा जिसके जरिये आप अकाउंट वेरीफाई करेंगे । इस सुविधा के आप लगभग 142 अक्षरों तक के ही एस एम एस भेज सकते हैं पर जैसा की आप विडियो में देख ही चुके है ये सिर्फ एसएमएस कहीं ज्यादा उपयोगी है । |
---|
Wikipedia में एक नयी सुविधा
Wikipedia इन्टरनेट की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है . जानकारियों का ऐसा अद्भुत खजाना दूसरा नहीं है .
अब आप इसके आलेख ज्यादा बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे क्यूंकि अब आपको
वेबसाइट में ही आलेखों को इबुक या पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने की
सुविधा भी मिल रही है
इसे उपयोग करना बेहद आसान है आप इसके आलेख को पढ़ते हुए दायें और ‘print/export’ खंड पर क्लिक करें तो आपको इबुक या पीडीऍफ़ बनाने के विकल्प दिखाई देंगे (मुख्य चित्र देखें ) अब मान लीजिये आप किसी आलेख को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर रखना चाहते हैं तो ‘print/export’ विकल्प पर क्लिक करें .फिर Download as PDF पर क्लिक करें . अब आप एक नए पेज पर होंगे जहाँ आपका पीडीऍफ़ तैयार किया जायेगा इसमें थोड़ी ही देर लगती है और जैसे आपकी फाइल तैयार हो जायेगी आपके सामने Download the file का विकल्प दिखाई देने लगेगा .
इसे उपयोग करना बेहद आसान है आप इसके आलेख को पढ़ते हुए दायें और ‘print/export’ खंड पर क्लिक करें तो आपको इबुक या पीडीऍफ़ बनाने के विकल्प दिखाई देंगे (मुख्य चित्र देखें ) अब मान लीजिये आप किसी आलेख को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर रखना चाहते हैं तो ‘print/export’ विकल्प पर क्लिक करें .फिर Download as PDF पर क्लिक करें . अब आप एक नए पेज पर होंगे जहाँ आपका पीडीऍफ़ तैयार किया जायेगा इसमें थोड़ी ही देर लगती है और जैसे आपकी फाइल तैयार हो जायेगी आपके सामने Download the file का विकल्प दिखाई देने लगेगा .
कुछ इस तरह
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका आलेख पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड होने लगेगा .
उम्मीद है इस नयी सुविधा से आप विकिपीडिया का उपयोग और अच्छे से कर पायेंगे .
Microsoft Office 2010 का सर्विस पैक जारी
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का 2010 संस्करण उपयोग कर रहें है तो आपके लिए खुशखबरी है अब इसके लिए Service Pack 1 (SP1) जारी हो गया है ।
अब अपने ऑफिस 2010 को अपडेट कर लीजिये इस नए सर्विस पैक से ताकि अब आप अपने काम थोडा और बेहतर तरीके से कर सकें ।ये नया अपडेट Microsoft Office 2010 (KB2460049) कंप्यूटर के 32-bit और 64-bit दोनों स्वरूपों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है ।
इसे नए सर्विस पैक में जो बदलाव किये गए हैं वो हैं :-
अब अपने ऑफिस 2010 को अपडेट कर लीजिये इस नए सर्विस पैक से ताकि अब आप अपने काम थोडा और बेहतर तरीके से कर सकें ।ये नया अपडेट Microsoft Office 2010 (KB2460049) कंप्यूटर के 32-bit और 64-bit दोनों स्वरूपों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है ।
इसे नए सर्विस पैक में जो बदलाव किये गए हैं वो हैं :-
- Outlook fixes an issue where “Snooze Time” would not reset between appointments.
Office 2010 SP1 64-bit Edition डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
- - The default behavior for PowerPoint "Use Presenter View" option changed to display the slide show on the secondary monitor.
- - Integrated community content in the Access Application Part Gallery.
- - Better alignment between Project Server and SharePoint Server browser support.
- - Improved backup / restore functionality for SharePoint Server
- - The Word Web Application extends printing support to “Edit Mode.”
- - Project Professional now synchronizes scheduled tasks with SharePoint task lists.
- - Internet Explorer 9 “Native” support for Office Web Applications and SharePoint
- - Office Web Applications Support for Chrome
- - Inserting Charts into Excel Workbooks using Excel Web Application
- - Support for searching PPSX files in Search Server
- - Visio Fixes scaling issues and arrowhead rendering errors with SVG export
- - Proofing Tools improve spelling suggestions in Canadian English, French, Swedish and European Portuguese.
- - Outlook Web Application Attachment Preview (with Exchange Online only)
- ये सर्विस पैक कई भाषाओँ में उपलब्ध है यदि आप हिंदी ऑफिस 2010 का उपयोग कर रहें है तो इसका हिंदी सर्विस पैक डाउनलोड कर सकते हैं ।
Office 2010 SP1 64-bit Edition डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
बिना फ्लैश प्लेयर के यूट्यूब विडियो कैसे देखें
अगर आपने अपने कंप्यूटर में फ्लैश प्लेयर इंस्टाल नहीं किया है, या जैसा की
आजकल आम है की फ्लैश प्लेयर इंस्टाल करने में समस्या है या फ्लैश प्लेयर
बार बार "Crash " हो जाता है . तब भी आप यूट्यूब पर विडियो देख
सकते हैं बस शर्त ये है की आपके कंप्यूटर पर ब्राउजर का आधुनिक संस्करण
इंस्टाल हो .
यु ट्यूब की इस नयी सेवा को html 5 तकनीक के जरिये उपयोग किया जा सकता है .
इसके लिए आपको
http://www.youtube.com/html5
इस वेबपते पर जाना होगा .
यहाँ जाने पर पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा
इसके लिए आपको
http://www.youtube.com/html5
इस वेबपते पर जाना होगा .
यहाँ जाने पर पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा
इसमें आपको ये जानकारी मिलेगी की ये सुविधा कौन से इन्टरनेट ब्राउजर में उपलब्ध है, और इससे जुडी शर्तें क्या है .
इस पेज में Join the HTML5 Trial लिंक पर क्लिक कीजिये उसके बाद सर्च बॉक्स में से विडियो ढूंढिए और बिना फ्लैश प्लेयर के भी यु ट्यूब विडियो का आनंद लीजिये .
पर ध्यान रखिये आप इसमें सभी विडियो नहीं देख पायेंगे जैसे विज्ञापन वाले विडियो आप नहीं देख सकते और फायरफोक्स में WebM transcodes विडियो ही देख पायेंगे .
ये यु ट्यूब विडियो देखने का सबसे बेहतर उपाय तो नहीं है पर भविष्य और आपात काल में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है .
इस पेज में Join the HTML5 Trial लिंक पर क्लिक कीजिये उसके बाद सर्च बॉक्स में से विडियो ढूंढिए और बिना फ्लैश प्लेयर के भी यु ट्यूब विडियो का आनंद लीजिये .
पर ध्यान रखिये आप इसमें सभी विडियो नहीं देख पायेंगे जैसे विज्ञापन वाले विडियो आप नहीं देख सकते और फायरफोक्स में WebM transcodes विडियो ही देख पायेंगे .
ये यु ट्यूब विडियो देखने का सबसे बेहतर उपाय तो नहीं है पर भविष्य और आपात काल में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है .
गूगल का बेहतर कैलकुलेटर
अगली बार जब आपको ऑनलाइन रहते हुए calculator या scientific calculator की जरुरत पड़े तो अपने कंप्यूटर के कैलकुलेटर की बजाये आपके पास गूगल की नयी सुविधा Google scientific calculator को आजमाने का विकल्प भी रहेगा ।
इसे उपयोग करना बेहद आसान है बस गूगल सर्च बॉक्स में calculator या कोई गणितीय समस्या टाइप करें (जैसे 8x5 ) बस आपको गूगल पेज में ही एक कैलकुलेटर का बॉक्स दिखाई देने लगेगा (चित्र देखें ) फिर इसका आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर लीजिये ।
इसमें आप arithmetic, trigonometric calculations. sines, cosines, square roots, tangents Pi, Euler's number की गणना कर पायेंगे ।
तो गूगल के इस नयी सुविधा को आप भी आजमा कर देखिये ।
इसे उपयोग करना बेहद आसान है बस गूगल सर्च बॉक्स में calculator या कोई गणितीय समस्या टाइप करें (जैसे 8x5 ) बस आपको गूगल पेज में ही एक कैलकुलेटर का बॉक्स दिखाई देने लगेगा (चित्र देखें ) फिर इसका आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर लीजिये ।
इसमें आप arithmetic, trigonometric calculations. sines, cosines, square roots, tangents Pi, Euler's number की गणना कर पायेंगे ।
तो गूगल के इस नयी सुविधा को आप भी आजमा कर देखिये ।
नया बेहतर CCleaner
आपके कंप्यूटर को तेज बनाये रखने के लिए एक आसान उपाय है गैर जरुरी फाइल और
फोल्डर को हटाना और रजिस्ट्री की समस्याओं को दूर करना । इस काम के लिए
वैसे कई टूल मौजूद है पर सबसे आसान और लोकप्रिय टूल है CCleaner, जो अब और बेहतर होकर कुछ नयी सुविधाओं के साथ नए संस्करण CCleaner 3.20.1750 में उपलब्ध है ।
ये टूल पहले से ही विंडोज और इंटरनेट ब्राउजर्स की अनुपयोगी फाइल हटाने की
सुविधा तो देता ही था अब ये कुछ नयी सुविह्दायें भी जोड़ने लगा है है जैसे
की पिछले संस्करण में Scheduled Tasks को व्यवस्थित रखने की सुविधा इस टूल में जोड़ी गयी थी, अब इसमें Context Menu को व्यवस्थित करने की नयी सुविधा भी दी गयी है ।
इसके लिए आपको इस प्रोग्राम को शुरू करके Tools > Startup फिर Context Menu tab पर जाना होगा यहाँ पर आपको आपके फोल्डर और फाइल पर राईट क्लिक करने पर दिखाई देने वाले अतिरिक्त विकल्प दिखाई देंगे ।
इसके लिए आपको इस प्रोग्राम को शुरू करके Tools > Startup फिर Context Menu tab पर जाना होगा यहाँ पर आपको आपके फोल्डर और फाइल पर राईट क्लिक करने पर दिखाई देने वाले अतिरिक्त विकल्प दिखाई देंगे ।
कुछ इस तरह । इन्हें आप Disable/Enable कर सकते हैं या Delete बटन पर क्लिक करके पूरी तरह हटा सकते हैं ।
विंडोज 8 सपोर्ट और अन्य कई तरह के प्रोग्राम्स की अनुपयोगी फाइल्स को भी हटाने के लिए थोडा और बेहतर बनाया गया है CCleaner को इस नए संस्करण को ।
विंडोज 8 सपोर्ट और अन्य कई तरह के प्रोग्राम्स की अनुपयोगी फाइल्स को भी हटाने के लिए थोडा और बेहतर बनाया गया है CCleaner को इस नए संस्करण को ।
तो आजा ही अपडेट कीजिये अपने कंप्यूटर को इस नए टूल से ।
सिर्फ 3.7 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है ।
सिर्फ 3.7 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है ।
Tuesday, 9 October 2012
नेटवर्क सर्विस (network service)
नेटवर्क
सर्विस कंप्यूटर हार्डवेयर तथा कंप्यूटर साफ्टवेयर की एक मिलीजुली योग्यता
होती है l जिसे वे नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर के साथ बाँट सकते हैं l
इसके कारण ही नेटवर्किंग में विभिन्न प्रकार के कार्य संभव हो पाते हैं l
नेटवर्क के कंप्यूटर सर्विस लेते भी हैं और सर्विस देते भी हैं l इस आधार पर नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर को दो भागों में बांटा जाता है -
१- सर्विस प्रोवाइडर
२- सर्विस रिकुएस्टर
सर्विस प्रोवाइडर - सर्विस
प्रोवाइडर वे कंप्यूटर होते है जो नेटवर्क में उपस्थित कंप्यूटर को अपनी
विभिन्न सर्विसेस प्रदान करते हैं l इसे हम सर्वर भी कहते हैं l
सर्विस रिकुएस्टर- सर्विस रिकुएस्टर
वे कंप्यूटर होते है l जो नेटवर्क में उपस्थित किसी और कंप्यूटर से
विभिन्न प्रकार की सर्विसेस लेते हैं l इसे हम क्लाइंट भी कहते हैं l
ट्रांसमिशन मीडिया (Transmission Media)
ट्रांसमिशन मीडिया - ट्रांसमिशन मीडिया वह भौतिक माध्यम है जिसके
द्वारा एक कंप्यूटर से भेजे जाने वाली इन्फार्मेसन और सिग्नल्स नेटवर्क
में जुड़े हुए दूसरे कंप्यूटर तक पंहुचती है | जिस प्रकार हमारी भाषा हमारे
विचारो को अन्य के पास पंहुचाती है उसी प्रकार ट्रांसमिशन मीडिया एक
कंप्यूटर के सिग्नल्स को दूसरे कंप्यूटर तक पहुचाता है | जैसे धातु के तार
या तरंगें (वेव) |
कंप्यूटर मोनिटर को off करने के लिए Shift-F1 को दबाएँ और ?
Push Monitor Off नाम के इस सॉफ्टवेर की सहयेता से आप अपने कंप्यूटर या लेपटोप के मानिटर को OFF कर सकते हैं जिससे आप अपने लेपटोप के पावर की बचत कर सकते हैं|
मोनिटर को off करने के लिए Shift-F1 को दबाएँ और on करने के लिए की बोर्ड के किसी भी बटन को क्लिक करें या फिर माउस को मूव करे |
ये सॉफ्टवेर साइज़ में सिर्फ 420 kb का है और इस को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है | अनचाही फोन कॉल वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाइए..
कुछ दिनों से एक मोबाइल फोन पर एक अनजान कॉल आ रही थी। कोई लड़की बात करती और कहती गोवा से बोल रही है। मैंने कई बार कहा कि मुझे उससे बात नहीं करनी और वो मुझे आगे से फोन नहीं करे। लेकिन यह सिलसिला चलता रहा। मामला हद से तब गुजर गया, जब तीन दिन पहले उसका कॉल मेरे फोन पर रात में ठीक 12 बजे आया। मैं गुस्से से लाल-पीला हुआ और मैंने फोन उठा लिया।
उसके बाद क्या हुआ?? मैं अप्रेल फूल बन गया जी.. वो
मेरी छह साल पुरानी एक दोस्त थी और जयपुर से ही बात कर मुझे उल्लू बनाने
का प्रेंक खेल रही थी। पहली अप्रेल के आगाज के साथ ही उसने मुझे अप्रेल फूल
बना दिया था। तभी मुझे लगा कि हर फोन की लोकेशन का तो पता होना ही चाहिए।
अगर मैं यह पता कर लेता कि यह फोन गोवा से नहीं, बल्कि राजस्थान से ही है
तो मेरी इस तरह किरकिरी नहीं होती।
लैंडलाइन फोन में नंबर से पहले कोड को देखकर पता लगाया जा सकता है, लेकिन मोबाइल फोन में ऐसी सुविधा नहीं है। इसलिए मैंने इंटरनेट की मदद ली और इस साइट की मदद से कुछ ऐसी साइटें ढूंढ़ निकालीं, जो नंबर भरते ही आपको मोबाइल फोन के कनेक्शन की लोकेशन बता देती है। आप नीचे दी गई वेबसाइटों में से किसी को भी इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
भारतीय मोबाइल
लैंडलाइन फोन में नंबर से पहले कोड को देखकर पता लगाया जा सकता है, लेकिन मोबाइल फोन में ऐसी सुविधा नहीं है। इसलिए मैंने इंटरनेट की मदद ली और इस साइट की मदद से कुछ ऐसी साइटें ढूंढ़ निकालीं, जो नंबर भरते ही आपको मोबाइल फोन के कनेक्शन की लोकेशन बता देती है। आप नीचे दी गई वेबसाइटों में से किसी को भी इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
भारतीय मोबाइल
हैकट्रिक्स
इन्फॉर्मेशन मैडनेस
टॉप2लोकेशंस (अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए)
Monday, 8 October 2012
मुफ़्त में सुनें और डाउनलोड करें एमपी३ गाने [वेब एप्लिकेशन]
पायरेटेड सामग्री जो साइट उपलब्ध करवाये उसे हम गलत साइट मानते हैं. और जो पायरेटेड सामग्री सर्च करे उसे? उसे क्या कहेंगे?
अच्छा सर्च इंजन? या पायरेसी करने वाला सर्च इंजन? अगर ऐसा है तो गूगल दुनिया में पायरेसी फ़ैलाने के लिये सबसे अधिक जिम्मेदार है.
खैर
मैं भी क्या बकवास कर रहा हूं. फ़िलहाल आपको एक नये सर्च इंजन के बारे में
बताता हूं जो एमपी३ फ़ाइलों को खोजता है. इसके द्वारा आप उन फ़ाइलों को सीधे
प्ले कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस सर्च इंजन का नाम है: boostermp3.com
इसके लीगल वाले पेज में लिखा है कि हम केवल सर्च करते हैं. उपलब्ध सामग्री के कापीराइट से हमारा कोई लेना देना नही है.
इसके
अलावा ये जिन साइटों से गाने डाउनलोड करने की सुविधा देता है वो लिंक सीधे
एमपी थ्री फ़ाइलों के होते हैं. यानि कि ये दूसरों की बैंडविड़्थ की भी वाट
लगाये रहता है.
इंटरनेट के विकास के साथ ही बहुत कुछ बदल गया है.
अगर हम इस सर्च इंजन को पायरेसी करने वाला माने तो गूगल इस मामले में इन
सबका दादा लगता है. पर उसे हम हमेशा पायरेसी के खिलाफ़ खड़ा पाते हैं(कम से
कम ब्लागर और एडसेंस,एडवर्ड जैसी सेवाओं में). अत: सर्च सेवा के लिहाज से
बूस्टर एमपी३ पायरेसी नही कर रहा.
तो फ़िर कर कौन रहा है?
हम!
जो उसमे उन गानों को लिखकर खोजते हैं जिन्हे सुनने के लिये हमने पैसे नही दिये हैं.
हा हा हा!
हा हा हा!
हा हा हा!
तो
फ़िर बूस्टर एम पी ३ का जितना चाहे उपयोग कीजिये पर ध्यान रहे उन गानों को
मत खोजियेगा जिनके लिये आपने पैसे नही भरे हैं. क्योंकि ना तो बूस्टर एम
पी थ्री के पास उन्हे सुनाने का अधिकार है (और इसके लिये वो पहले ही पल्ला
झाड़ चुका है) और ना ही आपके पास सुनने का.
हा हा हा!
हा हा हा!
हा हा हा!
वैसे केवल एमपीथ्री गाने ही नही आप उपयोगी आडियो फ़ाइलें भी खोज सकते हैं.
ये जानकारी मुझे मेक यूज आफ़ से प्राप्त हुई
और इशारों इशारों में प्यार हो गया
आज फ़ेसबुक में मुझे एक बहुत ही मजेदार फ़िल्म मिली. इस फ़िल्म में एक भी
डायलाग नही हैं पर यह पूरी कि पूरी लव स्टोरी है. फ़िल्म का नाम है
साइन्स(Signs).
आप भी लुत्फ़ उठाइये:
आप भी लुत्फ़ उठाइये:
अब वेब डेवलपमेंट पर हिंदी ब्लाग
आज ही से एक नया ब्लाग वेब डेवलपमेंट पर शुरू कर रहा
हूं. अभी अभी एक पोस्ट प्रकाशित की है जोकि वेब डेवलपमेंट की बुनियादी
“थ्योरी टाइप” जानकारी है. इस नये ब्लाग का पता है: http://webtutsbyankurgupta.blogspot.com/
मुझे एक दिक्कत हो रही है कि मैं कहां से शुरू करूं? सामान्य html से या सीधे php के टुटोरियल्स से. आप क्या क्या जानना चाहते हैं टिप्पणियों के जरिये बताइये. अगर कोई विषयों की रूपरेखा बना सकें तो और भी अच्छा रहेगा.
अद्यतन
मैंने यह सोचा है कि हर पोस्ट को मैं एक अलग पाठक वर्ग के लिये तैयार करूंगा. कुछ पोस्टें एकदम नये लोगों के लिये होंगे तो कुछ मध्यम स्तर के डेवलपरों के लिये तो कुछ एडवांस्ड लोगों के लिये.
कुछ पोस्टें एक के बाद एक सीरीज के तौर पर भी प्रकाशित की जा सकती हैं.
मुझे एक दिक्कत हो रही है कि मैं कहां से शुरू करूं? सामान्य html से या सीधे php के टुटोरियल्स से. आप क्या क्या जानना चाहते हैं टिप्पणियों के जरिये बताइये. अगर कोई विषयों की रूपरेखा बना सकें तो और भी अच्छा रहेगा.
अद्यतन
मैंने यह सोचा है कि हर पोस्ट को मैं एक अलग पाठक वर्ग के लिये तैयार करूंगा. कुछ पोस्टें एकदम नये लोगों के लिये होंगे तो कुछ मध्यम स्तर के डेवलपरों के लिये तो कुछ एडवांस्ड लोगों के लिये.
कुछ पोस्टें एक के बाद एक सीरीज के तौर पर भी प्रकाशित की जा सकती हैं.
कम्प्यूटरी दुनिया
हिन्दी में प्रोग्रामिंग : एक प्रयोग
आप सभी तो जानते ही होंगे कि कम्प्यूटर केवल १ और ० की भाषा समझता है। चूंकि कम्प्यूटर के क्षेत्र में सारा विकास पश्चिम में हुआ अत: इसकी उच्च स्तरीय भाषाएं अंग्रेजी में ही बनी।
आज मैं एक प्रयोग करके देख रहा था। और मजा भी आया। यद्यपि सभी उच्च स्तरीय भाषाएं अंग्रेजी में ही हैं। पर अपन यदि हिन्दी भी उसमें घुसेड़ दें तो?
ये देखिए विजुअल सी शार्प में हिन्दी भाषा में क्लासें, आब्जेक्ट और मेथड।
ये प्रोग्राम बिना किसी दिक्कत के काम किया।
यानि कि हम चाहें तो अपने साफ़्टवेयर के स्रोत कोड की क्लास लाइब्रेरियों को चाहें तो हिन्दी में रख सकते हैं। अब ये तो अपनी अपनी सुविधा है कि हम किस भाषा का प्रयोग करते हैं। पर हिन्दी का भी विकल्प होने से काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
यानि कि हम चाहें तो अपने साफ़्टवेयर के स्रोत कोड की क्लास लाइब्रेरियों को चाहें तो हिन्दी में रख सकते हैं। अब ये तो अपनी अपनी सुविधा है कि हम किस भाषा का प्रयोग करते हैं। पर हिन्दी का भी विकल्प होने से काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)